प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट की नई यूनिट के उद्घाटन के साथ ही जिले में छोटे-बड़े 113 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सुबह 11:30 बजे नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल मौजूद रहेंगे। सीएम का कार्यक्रम तय हो जाने के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

रविवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल, अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार, डीएम सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने कासिमपुर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम सिटी राकेश पटेल, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ तृतीय श्वेताभ पांडे, सीजीएम कासिमपुर विद्युत तापीय परियोजना सुनील कुमार, एजीएम मयंक मांगलिक, पीडी डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल शर्मा, डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा आदि भी मौजूद रहे।
मंच के पीछे बनेगा हेलिपैड
मुख्यमंत्री के जारी कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 11:30 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए कासिमपुर पावर हाउस पहुंचेंगे। नवाब सिंह चौहान इंटर कॉलेज में करीब 25 हजार लोगों के बैठने के लिए 56 गुणा 105 फुट का टेंट और 60 गुणा 26 फुट का मंच बनाया गया है। मंच के ठीक पीछे ही हेलिपैड बनाया गया है। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने के लिए जनसभा में बिना मास्क किसी को आने की अनुमति नहीं होगी। सभास्थल पर तीन एलईडी लगाई गई हैं।
पांच साल बाद होगा नई यूनिट का उद्घाटन
कासिमपुर पावर हाउस में नौ यूनिटों में से कई यूनिटें बंद चल रही हैं। करीब पांच साल से जापान की तोशीबा कंपनी नई यूनिट का निर्माण करा रही है। इस पर करीब छह हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है। लंबे समय से इस यूनिट के शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी। मुख्यमंत्री 660 मेगावाट की हरदुआगंज तापीय विस्तार योजना के साथ ही पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के नौ पारेषण उपकेंद्रों के अलावा छोटे-बड़े 113 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
2000 विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट व स्मार्ट फोन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले के दो हजार विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण करेंगे। सरकार ने युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए उन्हें टैबलेट व स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है। इस क्रम में कलेक्ट्रेट के नए सभागार में वितरित होने वाले टैबलेट व स्मार्ट फोन की मैपिंग का काम रविवार को जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand