बुलंदशहर,  ककोड़ क्षेत्र के गांव भौरा में पीर के पास कुटिया बनाकर रह रहे साधु को दबंग शादी समारोह से दाड़ी पकड़कर खींचकर घसीटते हुए घर ले गया। जहां डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया। विरोध करने पर उसकी अंगुली चबा ली। घायल साधु की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव भौरा निवासी साधु अज्जन पुत्र ओमी सिंह गत दो-तीन वर्ष से गांव के बाहर नूरपुर गांव के पास पीर पर परिवार को छोड़कर कुटिया बनाकर रहते हैं। साधु ने बताया कि गांव निवासी कुछ लोग उससे रंजिशन रखते हैं। वर्ष 2009 उक्त लोगों खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। जो जमानत पर हैं। शुक्रवार शाम गांव स्थित अर्जुन पुत्र देवी ने अपनी पुत्री की शादी में बुलाया था। समारोह के दौरान गांव भौरा निवासी रवि पुत्र मुख्तयार ने रंजिशन उसकी दाड़ी पकड़ ली और खींचते हुए अपने घर ले गया। मारपीट करते हुए जमीन पर पटक कर डंडे से बेहरमी से पीटा। बचाव करने पर आरोपित ने उसके दाएं हाथ की अंगुली मुंह में चबा दी। आसपास के लोगों के आने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। साधु ने आरोपित को शराब का तस्कर बताते हुए थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया साधु की तहरीर के आधार पर आरोपित रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand