भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विकास के बूते भाजपा दोबारा से प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और आगामी चुनाव के लिए जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 18 दिसंबर से विजय संकल्प यात्रा शुरू होगी। यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। आज शुक्रवार को यात्रा रथों का हरकी पैड़ी पर पूजन कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया गया। शनिवार से गढ़वाल मंडल की यात्रा हरिद्वार से शुरू होगी, जबकि रविवार से बागेश्वर से कुमाऊं की यात्रा शुरू की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 18 दिसंबर को पंतदीप मैदान से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पंतद्वीप पार्किंग में जेपी नड्डा की जनसभा होगी और तुलसी चौक तक यात्रा रोड शो के रूप में आएगी। उसके बाद यात्रा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से जाएगी। यात्रा में किसी न किसी दिन केंद्रीय मंत्री एवं संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे। हरिद्वार से शुरू होने वाली यात्रा गढ़वाल की विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी और चार जनवरी को समापन होगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कुमाऊं की यात्रा 19 दिसंबर को बागेश्वर से शुरू होगी। कुमाऊं के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर पांच जनवरी को खटीमा में संपन्न होगी। कुमाऊं में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे। किसी एक दिन गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे, हालांकि इसकी तिथि अभी तय नहीं है। मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव का रोडमैप तैयार हो चुका है। चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले तक भाजपा प्रत्येक विधानसभा में छोटी-बड़ी एक लाख बैठक करेेगी। महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, युवा मोर्चा के सम्मेलन किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand