धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने पर पटवारी को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में पटवारी संघ ने उस एसडीएम के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उसे हटाने की मांग की है।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पटवारियों ने एसडीएम गणेश जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गणेश जायसवाल ने शिवपुरी हलके में पदस्थ अनुराग जैन को पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने पर कारण बताओ नोटिस भेजा था। साथ ही कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी। दरअसल, अनुराग जैन ने हेलीकॉप्टर में खींची अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। इस पर जायसवाल ने उन्हें नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा था। हेलीकॉप्टर में बैठने को लापरवाही, खर्चीला और भ्रष्टाचार बताते हुए जायसवाल ने कहा था कि एक पटवारी की आय इतनी नहीं होती कि हेलीकॉप्टर में सवारी कर सके।

इस नोटिस के खिलाफ मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एडीएम उमेश शुक्ला को सौंपा है। इसमें शिवपुरी एसडीएम को हटाने की मांग की है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपुरी के एसडीएम पटवारियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। बिना कारण नोटिस देते हैं। शिवपुरी के एसडीएम अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं इसलिए उन्हें यहां से हटाया जाए। उनका बर्ताव तानाशाहीपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand