जोधपुर संभाग के निकटतम जिले पाली में दिल दहलाने वाले घटना सामने आई है। दोस्ती से मना करने पर एक सिरफिरे युवक ने ब्लेड से वार करके छात्रा का गला काट दिया। गंभीर हालत में युवती को पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र बिठौड़ा कला गांव की है।
घटना को अंजाम देकर सिरफिरा छात्र मौके से फरार हो गया, लेकिन युवती के बारे में पता करने के लिए दोबारा अस्तपाल पहुंच गया। पहचान होने पर वह दोबारा मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन के बिठोला कलां गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लांच ब्रेक के समय 11वीं की छात्रा अपनी क्लास में ही थी। इस दौरान 12वीं में पढ़ने वाला सोहनलाल वहां आया और छात्रा का गला काट दिया और भाग गया।
जानकारी के मुताबिक, लड़का पिछले चार दिनों से लड़की पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था और लगातार लड़की के द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।