देहाती फिल्म में यमराज के किरदार की हास्यास्पद प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने शेख चिल्ली का किरदार निभने वाले कॉमेडी एक्टर हरि राम तूफान समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया है। इनमें फिल्म के निर्देशक, प्रोड्यूसर, कलाकार, डबिंग, म्यूजिक कंपनी भी शामिल हैं। इस संबंध में हिंदू युवा वाहिनी के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अंकित त्यागी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी।
अंकित त्यागी का कहना है कि 9 अक्तूबर को वह लैपटॉप पर यू-ट्यूब से सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर देहाती फिल्म शेख चिल्ली और यमराज पर पड़ी। आरोप है कि फिल्म में मृत्यु देवता यमराज का मजाक उड़ाया गया था। अशोभनीय डॉयलॉग से यमराज को बेईज्जत व अपमानित किया गया। अंकित त्यागी का कहना है कि यह फिल्म हास्य कलाकार हरि राम तूफान और उनकी टीम की है। फिल्म से हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर यमराज को अपमानित करने वाली वीडियो खूब प्रचारित-प्रसारित की जा रही है। अंकित त्यागी का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में कलाकार हरि राम तूफान और उनकी टीम के 20 लोगों को नामजद किया गया है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसचिव भास्कर चंद्र कांडपाल ने गाजियाबाद पुलिस को घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।