अगले साल तीर्थ नगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के लिए बजट तो मिल गया है, अब समय पर निर्माण कार्य पूरे करने के लिए दमखम दिखाने की बारी है। कोरोना काल के बीच निर्माण कार्यों को वक्त पर पूरा करने की एक बड़ी चुनौती भी है। वहीं, सरकार का दावा है कि कुंभ के सभी कार्य समय से पहले पूरे कर लिए जाएंगे।
सरकार को केंद्र से और बजट मिलने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार ने कुंभ के निर्माण कार्यों के लिए 405 करोड़ की धनराशि अपने संसाधन से दी है। निर्माण कार्य करने वाले विभागों को बजट तो मिल गया है, लेकिन कोरोना काल के साथ इन कार्यों को समय पर पूरा करने की एक बड़ी चुनौती है। अगले साल होने वाले महाकुंभ के लिए अब कम ही समय बचा है। ऐसे में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए दमखम दिखाने की जरूरत है।
महाकुंभ के सभी कार्य आयोजन से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। शासन और विभागीय स्तर पर निर्माण कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी कर रहा हूं। प्रदेश सरकार की ओर से अपने वित्तीय संसाधन से कुंभ की तैयारियों के लिए 405 करोड़ का बजट दिया जा चुका है।
– मदन कौशिक, शहरी विकास मंत्री