गुना जिले के कुंभराज नगर परिषद क्षेत्र में अमानवीयता की हदें टूट गई, जब नगर पालिका अमला तीन मरी गायों को सड़क पर घसीटते हुए ले गया। ट्रैक्टर से इन गायों को बांधा गया था और सड़क पर घसीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। ऐसा करने वाले कर्मचारी को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है।
मामला मंगलवार का है। कुंभराज नगर की एक गोशाला में तीन गायों की मौत हो गई थी। सेवादारों ने नगर पालिका के अमले को सूचना दी। नगर पालिका के कर्मचारी ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, पर उनके पास ट्रॉली नहीं थी। इस वजह से कर्मचारी ने मरी गायों को ट्रैक्टर से बांधा और सड़क पर घसीटते हुए 2-3 किलोमीटर दूर तक लेकर गया। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के वीडियो बना लिए, जो वायरल हो रहे हैं।
चाचौड़ा एसडीएम वंदना राजपूत ने प्रभारी सीएमओ प्रियंका सिंह को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद मरी गायों को घसीटकर ले जाने वाले नगर परिषद कर्मचारी को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। नगर परिषद क्षेत्र में इस तरह की घटना घटित होने के बाद गोसेवा संगठन और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है।