मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दो पक्षों में पथराव हो गया। एक पक्ष ने एक हिंदूवादी नेता की शादी की पार्टी पर भी पथराव किया है। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात अब काबू में है।
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि सोमवार रात को पटाखे फोड़ने की बात को लेकर भगत सिंह और कंजर मोहल्ले में विवाद शुरू हुआ और बढ़ गया। इस दौरान भगत सिंह चौक पर हिंदू नेता आकाश ठाकुर की शादी का रिसेप्शन चल रहा था। वहां भी तोड़फोड़ सहित आगजनी हुई। पत्थरबाजी शुरू होते हुए घराती और बाराती पार्टी छोड़कर भाग निकले। पथराव के बाद भगतसिंह चौक पर हुए पथराव में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
अतिक्रमण हटाया
पथराव के बाद मंगलवार को पुलिस ने भगत सिंह चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया। यहां कबाड़ और खस्ताहाल वाहन खड़े थे जिनकी आड़ में पत्थरबाजों ने पुलिस को निशाना बनाया। पथराव करने वालों पर कोतवाली थाने में देर रात 3 प्रकरण दर्ज हुए। मंगलवार को सुबह से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भगत सिंह चौक पहुंचे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक चलती रही।