धूमधाम से मना सदगुरुदेव का जन्मोत्सव समारोह
श्री श्री 1008 श्री संतशरण जू महाराज जी का 93वें जन्मोत्सव समारोह आज छपडौर धाम में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्तिथि में धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में सहनाई की धुन के साथ सदगुरुदेव भगवान को औषधि स्नान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके पश्चात प्रातः आठ बजे प्रभात रैली में हजारों श्रद्धालु बैंड डीजे की धुन में झूमते हुए श्री गुरुदेव भगवान को कार्यक्रम स्थल में लेकर आए, जहां श्रद्धालुओं की उपस्तिथि में हनुमंत कुंज आश्रम के महंत जगतगुरु श्री सियाराम शरण जू महाराज जी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से आश्रम कमेटी के यजमानों द्वारा सदगुरुदेव का विधिवत पूजन अर्चन किया गया, कार्यक्रम में संगीत मंडली द्वारा मधुर भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गयी। दोपहर 11 बजे से विशाल भंडारे का कार्यक्रम शुरू हुआ जो भक्तों के आने तक अनवरत देर शाम तक चलता रहा, कार्यक्रम में छपडौर धाम के सैकड़ों युवा श्रद्धालू लगातार भोजन परोस व्यवस्था एवं पार्किंग में सुबह से शाम तक अपनी सेवा देते रहे।
दोपहर 3 बजे से सदगुरुदेव भगवान का तुलादान कार्यक्रम पुनः शुरू हुआ जिसमें सदगुरुदेव को पहले सिक्कों के माध्यम से एवं उसके पश्चात तसमई खीर से तौला गया। जिसे प्रसाद रूप में भक्तों के बीच बांट दिया गया।
तुलादान कार्यक्रम के दौरान भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ सदगुरुदेव की एक झलक पाने एवं उनकी मंगल कामना के लिए लालायित हुई देखी जा सकती थी। अंततः विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराज श्री का गोपाष्टमी जन्मोत्सव महोत्सव सफलता पूर्वक धूमधाम से संपन्न हुआ।
