इंदौर से बड़ी संख्या में लोग शिरडी जाते हैं। लॉकडाउन के पहले तक तो फ्लाइट चल रही थी लेकिन इसके बाद बंद हो गई। अनलॉक होने के बाद कंपनी इस बात का इंतजार कर रही थी कि शिरडी के मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए कब खोला जाता है।
शिरडी में साईंबाबा के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से दोबारा शिरडी के लिए सीधी उड़ान की सुविधा मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइंस इसकी तैयारी कर रही है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर तक यह सेवा शुरू हो जाएगी।
दरअसल इंदौर से बड़ी संख्या में लोग शिरडी जाते हैं। लॉकडाउन के पहले तक तो फ्लाइट चल रही थी लेकिन इसके बाद बंद हो गई। अनलॉक होने के बाद कंपनी इस बात का इंतजार कर रही थी कि शिरडी के मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए कब खोला जाता है। मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रखा गया था जिस कारण इस रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू नहीं की गई।
अब जबकि दर्शन सुविधा शुरू हो गई है तो कंपनी भी फिर से इंदौर से शिरडी तक विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। ऐसा होने पर इंदौर ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा क्योंकि अभी लोगों को बस से या खुद के वाहन से जाना पड़ रहा है। फिलहाल तो तैयारी चल रही है और संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर अंत तक फ्लाइट शुरू की जा सकती है।