दिवाली धर्म का पर्व नहीं, मानवता का पर्व है। अंधकार दूर कर प्रकाश फैलाने का त्योहार है। दीपोत्सव मेला में पीएम स्वनिधि से जुड़े छोटे व्यवसायियों को रोजगार मुहैया हुआ है। उक्त बातें नपा अध्यक्ष गुलाब मौर्या ने बुधवार को नपा कार्यालय में दिवाली मेला के समापन के दौरान कही।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि दिवाली मेले में छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने को बढ़ावा मिला है। मेले में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है। शासन के निर्देश पर 28 अक्टूबर से सात दिवसीय दीपोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया था। बुधवार को दिवाली मेला का शानदार समापन हुआ। पीएम स्वनिधि वेंडरों व सफाईकर्मियों को छाता व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ईओ नवनीत सिंह, सभासद कृष्ण कुमार, इरशाद आलम, बेचुलाल, रामचंद्र, मुरारी यादव, नीतीश कुमार, मृत्युंजय, चंदन, विनोद, आशीष, संदीप सिंह आदि थे।