दिवाली के दिन मुख्यमंत्री योगी रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। उन्होंने दीपोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सभी को बधाई दी। विश्व पटल पर अयोध्या का नाम रोशन होने पर भी खुशी जताई।देश भर में दीपावली के उत्सव की धूम देखी जा रही है। प्रकाश के इस पर्व को हर कोई उल्लास के साथ मनाने में लगा हुआ है। गुरुवार को दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने सूबे के कल्याण की प्रार्थना करने के बाद हनुमान गढ़ी में भी दर्शन किए। वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बड़ी संख्या में इस पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।