रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के साथ-साथ हनुमान जयंती का उल्लास भी शिखर पर पहुंचने लगा है। हनुमान जयंती मुख्य आयोजन बजरंग बली की प्रधान पीठ हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न मंदिरों में 3 नवंबर को पूरी भव्यता व उल्लास के साथ मनाने की तैयारियां भी अब अपने अंतिम दौर में पहुंचने लगी हैं। मनुष्य जीवन को कृतार्थ करने वाले सीताराम, सीताराम के कर्णप्रिय जप की गूंज चारों तरफ सुनाई दे रही है। वहीं, हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने पुष्प व प्रसाद की दुकानों को सजाया गया है। यहां भक्तों की भीड़ लगी हुई है।
हनुमान जयंती को लेकर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में नवाह्पारायण का पाठ किया जा रहा है। पूरे मंदिर परिसर को भव्यता के साथ सजाया संवारा गया है। रंग बिरंगी रोशनी वाली विद्युत झालरों से सजा मंदिर सभी भक्तों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
एक अन्य सिद्धपीठ हनुमान किला में भी नौ दिवसीय नवाह्पारायण का आयोजन विगत 25 अक्तूबर से किया जा रहा है। मुख्य उत्सव तीन नवंबर की रात 12 बजे मनाया जाएगा।