खुफिया विभाग व सादी वर्दी में पुलिस के जवान संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। अयोध्या प्रवेश के द्वार हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पंप, रामघाट, बूथ नंबर चार, हलकारक का पुरवा, उदया चौराहा, टेढ़ी बाजार, गैस एजेंसी गोदाम के पास से बाहरी वाहनों व लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।
दीपोत्सव समारोह को लेकर अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों से लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। इसके साथ ही मंगलवार से रूट डायवर्जन लागू हो गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की कमान एटीएस व अर्धसैनिक बलों ने संभाल ली। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल, पीएसी के जवान, पुलिस व होमगार्ड तैनात हैं।
खुफिया विभाग व सादी वर्दी में पुलिस के जवान संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। अयोध्या प्रवेश के द्वार हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पंप, रामघाट, बूथ नंबर चार, हलकारक का पुरवा, उदया चौराहा, टेढ़ी बाजार, गैस एजेंसी गोदाम के पास से बाहरी वाहनों व लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। अयोध्यावासियों, ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी व दीप लगाने में जुटे स्वयंसेवकों को ही आने-जाने दिया जा रहा है।
सुरक्षा की कमान आईजी कविंद्र प्रताप सिंह के साथ एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह व जनपद में तैनात व बाहर से आए एएसपी स्तर के अधिकारियों ने संभाल ली है। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। जिले के व बाहर से आए अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है।
कोविड प्रोटोकॉल के चलते प्रवेश किया वर्जित
कोविड प्रोटोकॉल के चलते ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। दीपोत्सव समारोह के मुख्य कार्यक्रम स्थल के प्रवेश के सभी द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। यहां से सिर्फ दीप सजाने के कार्य में लगे स्वयंसेवक व व्यवस्था से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को विश्वविद्यालय व संबंधित विभाग से जारी परिचय पत्र पर प्रवेश दिया जा रहा था।
राम की पैड़ी, सरयू घाट व रामकथा पार्क जाने के लिए इसी स्थान से गुजरना पड़ेगा। यहां पुराने पुल, बाईपास, शहर में प्रवेश के और सरयू घाट पर जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगे हैं। तैनात सुरक्षाकर्मी व्यवस्था में लगे लोगों को छोड़कर किसी को आने-जाने नहीं दे रहे थे।
गोंडा जनपद से जुड़ा पुराने सरयू पुल के दोनों तरफ के अलावा बीच में एक स्थान पर लगे बैरियर से किसी को आने नहीं दिया जा रहा है। गोंडा जनपद में भी अयोध्या आने वाले मार्ग लकड़मंडी मोड़ पर गोंडा पुलिस द्वारा बैरियर लगाया है। पुराने पुल से नयाघाट तक जाने वाले करीब दो सौ मीटर मार्ग पर बीच में लोहे की जाली से डिवाइडर बनाया गया है। यह रास्ता मुख्य कार्यक्रम के दौरान सिर्फ वीआईपी इस्तेमाल करेंगे।