संस्कृति बचाओ मंच ने भी एनजीटी के आदेश का विरोध किया है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि एनजीटी को दीपावली पर ही पर्यावरण की चिंता होती है। सालभर अन्य त्योहारों पर चिंता नहीं करता है।
भोपाल के मालवीय नगर स्थित सेवा सदन में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने एनजीटी को ही चुनौती दे डाली। शर्मा बोल गए कि अमावस्या की काली रात को जमीन से लेकर आसमान तक रोशन करने की परंपरा को आगे बढ़ाना है। कई हिन्दूविरोधी, तथाकथित बुद्धिजीवी इंटरनेट पर ज्ञान दे रहे हैं कि पटाखे मत फोड़ों, ऐसे लोग सिर्फ हिन्दू धर्म को ज्ञान देकर अपना उल्लू सीधा करते हैं। यह लोग कभी दूसरे धर्मों को ज्ञान देते नहीं मिलेंगे। हर हिन्दू के घर को रोशन करने की चिंता करें। हिन्दू विरोधी ताकतों को जवाब देते हुए पटाखे जरूर फोड़े।
उधर, संस्कृति बचाओ मंच ने भी एनजीटी के आदेश का विरोध किया है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि एनजीटी को दीपावली पर ही पर्यावरण की चिंता होती है। सालभर अन्य त्योहारों पर चिंता नहीं करता है। भोपाल में बड़े तालाब में सौ नाले मिल रहे हैं और पूरा भोपाल उसका पानी पी रहा है। एनजीटी को वहां की चिंता नहीं है, विकास के नाम पर हजारों पेड़ काट दिए गए, तब एनजीटी को याद नहीं आई। यदि जेल भी जाना पड़े तो वह हमें मंजूर है पर हम अपने त्योहारों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।