नवरात्रि फलाहार समिति ने सोमवार को जिला कारागार के महिला बैरक में धूमधाम से भजन संध्या का आयोजन किया। यहां समिति के पदाधिकारियों ने महिला कैदियों के साथ मां कात्यायनी की आराधना की।
पं. लोकेश शास्त्री ने पूजा अर्चना कराई। इसके बाद आयोजित भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजन गाए गए। भजनों को सुनकर कैदी झूम उठे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जेलर पीके सिंह, पूर्व महापौर शकुंतला भारती अन्नू बीड़ी ने महाआरती की। इस मौके पर विनोद पीएल, राधा पांडेय, शारदा प्रसाद शर्मा, कान्हा वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, राजेंद्र शर्मा, जीतू वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय, अशोक, दिलीप निषाद, नीतू शर्मा आदि मौजूद रहे।