बाढ़ का पानी कम होने के बाद संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर में साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं गंगा-यमुना में बाढ़ आने के कारण पूरा मंदिर बाढ़ में डूब गया था। इसके चलते मुख्य मंदिर में दर्शन पूजन का कार्य बंद कर हनुमानजी के विग्रह को श्रीराम जानकी मंदिर में स्थापित कर पूजा, आरती के साथ नियमित रूप से भोग लगाया जाता रहा। दो दिनों से गंगा का जलस्तर कम होने के बाद मंदिर परिसर खाली हो गया। मशीन के द्वारा हनुमान मंदिर में भरे जल को बाहर निकाला गया। इसके बाद पूरे मंदिर की साफ सफाई की गई। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।