हरिद्वार में गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाने वाले नौ लोगों को पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत पकड़ा है। वहीं 23 लोगों के खिलाफ घाटों पर गंदगी करने पर जुर्माना लगाया है। गंगा घाटों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा है।
डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के लिए ऑपरेशन मर्यादा अभियान की शुरुआत की है। इसके चलते हुड़दंग मचाने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। रविवार की रात हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने अपनी टीम के साथ अभियान चलाकर हुड़दंग मचा रहे नौ लोगों को पकड़ा है।
पकड़े गए हुड़दंगियों में छोटा निवासी ग्राम गढ़ी मलूक थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, दीपक निवासी जमा बड़ी थाना हंसी जिला हिसार हरियाणा, दिनेश निवासी बडेसर थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी हरियाणा, सुरेश निवासी ग्राम खंडा थाना मुहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा, अजय और संदीप निवासी का संधि थाना गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा, रवि, राजीव और दीपक कुमार निवासी ग्राम डाबला थाना सदर यमुनानगर हरियाणा है।
वहीं गंगाघाट पर पॉलीथिन समेत अन्य सामान फेंककर गंदगी करने वाले 23 लोगों पर भी पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत भविष्य में भी गंगा घाटों पर हुड़दंग, नशा और गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।