हरिद्वार में कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद जिले के बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बिना आरटीपीसीआर आने वाले लोगों को बॉर्डर से वापस किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ मेला स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में धर्मनगरी में आने वाले काविड़यों को रोकने के लिए पुलिस ने योजना बनाई है। जिले के बॉर्डर पर चेतावनी के होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
उत्तराखंड सरकार ने लगातार दूसरे साल स्थगित की कांवड़ यात्रा, कोरोना के चलते उठाया कदम
रोडवेज बसों व ट्रेनों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने की भी तैयारी की गई है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज के आदेशों के बाद जिला पुलिस ने बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। शुक्रवार को बॉर्डर पर थाना प्रभारी श्यामपुर अनिल चौहान ने वाहनों की चेकिंग कराई।