ऋषिकेश। योगनगरी में गंगा के जलस्तर के चेतावनी निशान को छूते ही आधे घंटे में संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। एसडीएम ने सभी छह बाढ़ चौकियों के प्रभारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं बाढ़ चौकियों पर अलार्मिंग सिस्टम को चाक चौबंद कर दिया गया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर की पल पल निगरानी की जा रही है।

एसडीएम मनीष कुमार (आईएएस) ने बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए तहसील प्रशासन ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लोगों को शिफ्ट करने और बाढ़ राहत कार्यों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि गंगा के जलस्तर के चेतावनी निशान तक पहुंचते ही संवेदनशील क्षेत्रों को आधे घंटे में खाली करा दिया जाएगा। लोगों को शिफ्ट करने के लिए ऋषिकेश में तीन, रायवाला के गौहरी माफी और श्यामपुर के खदरी खड़क माफ में एक-एक स्थान को चिन्हित किया गया है। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि सभी बाढ़ चौकियों पर अलार्मिंग स्टिम काम कर रहे हैं। इसके साथ सभी संबधित क्षेत्रों राजस्व निरीक्षकों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जल आयोग से गंगा के जलस्तर की हर घंटे में रिपोर्ट ली जा रही है। खासकर मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, खदरी खड़क माफ और गौहरी माफी की 24 घंटे चौकसी की जा रही है। गंगा की सहायक नदियों और बरसाती नदियों के जलस्तर की भी निगरानी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand