हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर आस्था से खिलवाड़ करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार देर रात हुड़दंग मचाने वाले हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, देहरादून और हरिद्वार के 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया अनलॉक में गंगनहर के घाट बने मयखाने, सरेआम छलक रहे जाम
नहाते समय मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचा रहे थे आरोपी
आरोपी गंगा में नहाते समय मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
हुड़दंग मचाने व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया
नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि डीजीपी एवं एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचाने व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। शुक्रवार की रात को हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।