हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने हर घर आयुर्वेदिक प्लांटेशन अभियान का रविवार से शुभारंभ कर दिया। अभियान की ब्रांड एंबेसडर छात्रा यशस्वी शर्मा के साथ एचआरडीए सचिव ने गिलोय, तुलसी, एलोवेरा और सतावर के पौधे लगाए। औषधीय पौधे पतंजलि पीठ की ओर से मुहैया कराए गए हैं।
एचआरडीए ने हरिद्वार को हरित द्वार बनाने के लिए अभियान चलाया है। इसके तहत गंगनहर पटरी किनारे ऑक्सीजन लेन विकसित की जा रही है। घरों की छतों पर हरियाली के लिए सब्जियों और फूलों के बीज बांटे जा रहे हैं। हर घर तक औषधीय प्लांटेशन की शुरुआत की गई। औषधीय प्लांटेशन के लिए छात्रा यशस्वी शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रविवार को एचआरडीए ने ओम आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में घर-घर जाकर प्लांटेशन की शुरुआत की गई। ब्रांड एंबेसडर ने एचआरडीए सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र और अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा के आवास पर भी पौधे लगाए। ओम आरोग्यम योग मंदिर के अध्यक्ष योगी रजनीश ने कहा कि हरिद्वार को हरा-भरा बनाने में सबकी सहभागिता जरूरी है। हरिद्वार में देशभर से श्रद्धालु आते रहते हैं। इससे प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है।