देश के कई राज्यों में अनलॉक होने के बाद वीकेंड पर उत्तराखंड के कई पर्यटन स्थलों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार को बाहरी राज्यों के यात्रियों और पर्यटकों की खासी भीड़ रही। शनिवार से ही लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया था और रविवार दोपहर तक यह क्रम बना रहा। हाईवे पर वाहनों का भारी दबाव देखने को मिला। हरकी पैड़ी समेत प्रमुख गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोग डुबकी लगाते नजर आए। दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा के यात्री सबसे ज्यादा दिखाई दिए।
प्रदेश सरकार कोविड कर्फ्यू में ढील लगातार बढ़ा रही है। सप्ताह में पांच दिन बाजार खुल रहे हैं। इससे बाजारों में चहल पहल बढ़ी है। शनिवार और रविवार को बाजार तो बंद रहे, लेकिन बाहरी राज्यों के यात्री बड़ी संख्या में यहां पहुंचे। शनिवार को भी ऋषिकेश और हरिद्वार घूमने के लिए काफी संख्या में दिल्ली एनसीआर से लोग यहां पहुंचे थे। रविवार सुबह से हाईवे पर बाहरी राज्यों के वाहन काफी संख्या में दिखाई दिए।
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया हरकी पैड़ी के अलावा मालवीय घाट, सुभाष घाट प्रेमनगर आश्रम घाट, गोविंद घाट, ओमपुल घाट, शिवघाट, विष्णु घाट पर लोगों की भीड़ बढ़ती गई। शहर के अधिकांश पार्किंग स्थलों पर काफी संख्या में दोपहिया और चौपहिया वाहन पार्क थे। हरकी पैड़ी के बाद प्रेमनगर घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखी। रविवार को कोविड कर्फ्यू में बाजार खोलने की अनुमति नहीं थी। लेकिन यात्रियों की भीड़ होने से दुकानदारों ने गुपचुप तरीके से दुकानें खोली। दुकानों पर यात्री खरीदारी करते हुए नजर आए।