अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पहला विदेशी चंदा प्राप्त हुआ है। यह चंदा मोरारी बापू के विदेशी भक्तों की ओर से भेजा गया है। मोरारी बापू के आग्रह पर गृहमंत्रालय से स्पेशल गेस्ट की अनुमति मिलने के बाद बापू ने शिष्यों से एकत्रित आठ करोड़ रुपये नई दिल्ली की एसबीआई शाखा में जमा कराया है। विदेशी मुद्रा में चंदा स्वीकार करने के लिए नई दिल्ली में ट्रस्ट ने फरवरी माह में खाता खोला था।
राममंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि विदेशी चंदे को जुटाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा दिल्ली में खाता खोला गया है। मोरारी बापू के विशेष आग्रह पर सरकार से स्पेशल गेस्ट के रूप में अनुमति लिए जाने बाद आठ करोड़ रुपये जमा हुए हैं। यह धनराशि उनके अनुयायियों के द्वारा एकत्रित की गई थी।
कहा कि मंदिर निर्माण के लिए विदेशों में रहने वाले भक्तों को अभी और कुछ दिन इंतजार करना होगा। ट्रस्ट अभी विदेशी दान लेने के लिए एफसीआरए की अनुमति के इंतजार में है। नियम के तहत एफसीआरए के लिए कम से कम तीन साल की ऑडिट रिपोर्ट चाहिए। इसके बाद ही ट्रस्ट विदेशी चंदा लेने का हकदार हो सकेगा। गृहमंत्रालय में एफसीआरए के लिए आवेदन किया गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीद मामले में घोटाले का आरोप लगा है, बावजूद इसके राम भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता कहते हैं कि इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रस्ट कार्यालय पर प्रतिदिन लाखों का दान आ रहा है।
कहा कि गुरुवार को कार्यालय पर 95 हजार की नगदी दान के रूप में आई। इसके लिए प्रतिदिन चेक, बैंक ड्राफ्ट व आरटीजीएस के माध्यम से लाखों का निधि समर्पण भक्तों के द्वारा किया जा रहा है।