ऋषिकेश। प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य से से भरी योगनगरी फिर पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खुल चुकी है। देश के विभिन्न राज्यों के लोग कोविड रिपोर्ट लेकर पर्यटक स्थलों के बेजोड़ नजारों को लुत्फ लेने के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। बाजारों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। सूने पड़े कैंपों, होटलों और रेस्टोरेंट में अब रौनक दिख रही है।
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब के पर्यटक घूमने के लिए परिवार संग तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं। यहां आने के बाद कई पर्यटक कैंपिंग का लुत्फ उठाने के लिए परिवार के संग कैंपों में रुक रहे हैं, कुछ लोग होटलों में ठहर रहे हैं तो कुछ पर्यटक नीलकंठ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के कारण दिनभर रामझूला, लक्ष्मणझूला पुल, जानकी सेतू और स्वर्गाश्रम क्षेत्र, तपोवन, शिवपुरी, कौड़ियाला, बैरागढ़, मोहनचट्टी, घट्टूगाड़ में चहल पहल है। पर्यटक रॉफ्टिंग, कैंपिंग, बजी जंपिंग के बारे में जानकारी ले रहे हैं। हालांकि मानसून सीजन के चलते राफ्टिंग फिलहाल बंद है। यहां आने वाले पर्यटकों की रायवाला पुलिस चेक पोस्ट पर जांच हो रही है। कोविड रिपोर्ट दिखाने के बाद पुलिस की ओर से पर्यटकों को आगे भेजा जा रहा है। बाजार के अंदर से रामझूला, लक्ष्मणझूला की ओर जाने वालों की जांच कैलाश गेट पर जांच की जा रही है। जबकि टिहरी जिले में ढालवाला और भद्रकाली में कोविड रिपोर्ट चेक की जा रही है।