पर्यटन व्यवसायियों ने कहा कि यदि सरकार को चारधाम यात्रा नहीं खोलनी है तो हमें मासिक भत्ता दे। ताकि वह कम से कम अपने परिवार के सदस्यों के लिए दो वक्त की रोटी खिला सकें।
बृहस्पतिवार को दूसरे दिन चारधाम यात्रा खोलने के लिए सत्याग्रह शिवमूर्ति, उत्तरी हरिद्वार और हरकी पैड़ी क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान होटल, धर्मशालाओं आदि पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के बीच पहुंचे महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी पूरी तरह से टूट चुका है। उन्होंने कहा कि आज पर्यटन पर आश्रित सभी होटल, धर्मशाला मालिकों से मिलकर उनके विचार उनकी पीड़ा जानने की कोशिश की। व्यवसायियों ने रजिस्टर में लिखित में अपनी पीड़ा दर्ज की। पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने कहा कि यदि चारधाम यात्रा जल्द शुरू नहीं की गई तो निश्चित ही होटल धर्मशालाएं चलाने वालों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। इससे उनके प्रतिष्ठान बिकने की कगार पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान पूरा करके मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से चारधाम यात्रा खोलने की मांग की जाएगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, जोनी अरोड़ा, जुगल किशोर, हरीश खत्री, राजू अरोड़ा, पुलकित दुआ, विनय दुआ, हन्नी दामिर, आशु चौधरी, रमन सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share