जागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार पर होगा पंजीकरण
जागेश्वर धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार पर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण होगा। साथ ही सैनिटाइजेशन किया जाएगा। यदि किसी श्रद्धालु में कोराना के लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार आदि पाए गए तो तत्काल ऐसे व्यक्ति का प्रवेश परिवार के अन्य सदस्यों सहित रोक दिया जाएगा। साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया जाएगा।
जागेश्वर धाम में इन चीजों पर लगा प्रतिबंध
– मंदिरों के गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी बाहरी सामग्री मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकेंगे।
– मंदिर के भीतर जल चढ़ाना, टीका लगाना, घंटी बजाना, प्रसाद लेना और देना पूर्व ही तरह ही प्रतिबंधित है।
– मंदिर में दर्शन के दौरान कोई भी पुजारी श्रद्धालु के संपर्क में नहीं रहेगा।
– जागेश्वर धाम में सुबह सात से शाम छह बजे तक ही दर्शन होंगे। इसके उपरांत किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
– अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति मंदिर के भीतर नहीं बैठेगा। दर्शन के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
– प्रवेश द्वार पर सामग्री रखने की व्यवस्था जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बनाई जाएगी।
– नियमों के उल्लघंन पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share