देहरादून,  Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, उसी तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। शुक्रवार को रात नौ बजे तक कोरोना के 75 नए मामले सामने आए, जबकि 47 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर चले गए। इसी के साथ प्रदेश में रिकवरी रेट भी 66.90 फीसद पर पहुंच गया है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 2177 मामले आए हैं। जिनमें 1433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 703 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 26 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव 15 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। आज आए कोरोना मरीजों में अल्‍मोड़ा के 14, देहरादून के चार, हरिद्वार में आठ, टिहरी में 28, बागेश्‍वर में सात,  नैनीताल में आठ, पौड़ी में दो और पिथौरागढ़ में चार शामिल हैं।

पांच पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क में आए हैं। छह अन्य स्थानीय लोग हैं, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। यह सभी दिल्ली-एनसीआर से लौटे लोग हैं। नैनीताल में भी दिल्ली से लौटे छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रुद्रप्रयाग में चार नए मामले आए हैं। जिनमें दो दिल्ली से लौटे लोग और दो पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand