अयोध्या। राममंदिर तक श्रद्धालुओं व पर्यटकों को पहुंचाने वाली सड़कों को बनाने की कवायद तेज हो गई है। राजस्व विभाग, एलएंडटी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कार्यदायी विभागों ने गुरुवार को सड़कों की नाप जोख की।
अयोध्या-सहादतगंज मार्ग पर पहले दिन एक किमी. सड़क की नाप हुई है। सड़क के दोनों ओर 12 मीटर तक के स्थान को चिह्नित किया गया है। दूसरी ओर सुग्रीव किला से राममंदिर तक जाने वाली सड़क के लिए भी नापजोख हुई हैं।
यहां भी सड़क का दोनों ओर नापजोख की गई। इस सड़क का निर्माण बहुत जल्द शुरू होना है। अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाओं से लैस किए जाने के लिए प्रथम चरण में राममंदिर से जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों को बनाने जाने की तैयारी चल रही है।
मुख्यमंत्री ने राममंदिर को जोड़ने वाली तीन प्रमुख सड़कों का अविलंब बनाए जाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में गुरुवार को सहादतगंज-अयोध्या मार्ग व सुग्रीव किला रामजन्म भूमि मार्ग को बनाने के लिए राजस्व, एलएडंटी व लोक निर्माण विभाग की टीम ने सड़क की चौड़ाई की नापजोख की है।
सहादतगंज-नया घाट सड़के के प्रथम चरण में अयोध्या गेट से लेकर नया घाट तक की सड़क के लिए नापजोख हुई है। सड़के के बीच से दोनों ओर 12 मीटर तक के स्थान को चिह्नित किया गया है। टेढ़ीबाजार से एक किमी. तक की सड़क की चौड़ाई की नाप जोख की गई है।
अब इसी के आधार पर लोगों को मुआवजा तय होगा। दूसरी ओर सुग्रीव किला से राममंदिर तक की सड़क का भी सर्वे हुआ है। यह सड़क भी 24 मीटर चौड़ी बनाई जानी है।
इसमें रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों को भी नापजोख हुई है। इस सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलनी है। साथ ही इस सड़क का निर्माण सबसे पहले होना है। इसकी लगभग पूरा इलाकों नापा जोखा गया है।