हरिद्वार में कोविड के चलते लगातार दूसरे साल भी भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का किसान महाकुंभ सांकेतिक रूप से शुरू हुआ। महाकुंभ के पहले दिन हवन, यज्ञ कर यूनियन संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कोरोना संक्रमण के मृतकों को श्रद्धांजलि और राष्ट्र को शीघ्र कोरोना से मुक्त करने की कामना मां गंगा से की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी करार दिया।
बुधवार को वीआईपी घाट पर शुरू हुए तीन दिवसीय महाकुंभ में उत्तराखंड और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी ही मौजूद रहे। प्रदेश संरक्षक रामपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पूर्ण रूप से किसान मजदूर विरोधी है। सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है, जो वादे सरकार ने किए थे, वह पूरे नहीं किए। प्रदेश महासचिव रवि कुमार ने कहा कि अब किसान विरोधी सरकारों को देश में नहीं रहने दिया जाएगा।