अयोध्या। रामनगरी को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक मेगा सिटी के रूप में विकसित करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार हो गया है। साथ ही राममंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क सहादतगंज-नयाघाट का फाइनल ग्राफ तैयार कर लिया गया है। इसमें राममंदिर के सामने की सड़कें 40 मीटर चौड़ी होंगी।
आगे की सड़कों की चौड़ाई 30 मीटर व शेष पूरी सड़कों की चौड़ाई 24 मीटर होगी। सड़क तीन लेन की होगी। दो लेन सड़क के अलावा एक लेन पर साइकिल पथ, फुटपाथ, ग्रीन जोन, डिवाइडर के अलावा के साथ कुछ हिस्सा भविष्य को देखते हुए रिक्त छोड़ा जाएगा। सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा। सड़क का टेंडर 07 जुलाई को होगा।
अयोध्या में राममंदिर तक पहुंचने के लिए सहादतगंज- नया घाट मार्ग सबसे प्रचलित मार्गों में एक है। चारों दिशाओं से अयोध्या आने वाले लोग इसी मार्ग से अयोध्या पहुंचते हैं। मौजूदा समय में यह मार्ग आठ से 10 मीटर चौड़ा है। इसके चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार किया था।
बाद में समन्यवित विकास के अंतर्गत सड़क के फाइनल डीपीआर का जिम्मा ली कंसलटेंट को दिया गया है। डीपीआर फाइनल डीपीआर मंगलवार को कंसलटेंट टीम पेश करेगी। लोक निर्माण विभाग ने 714 करोड़ रुपये पूरी योजना की लागत बताई है। इसमें सड़क चौड़ीकरण से लेकर दुकानदारों को दूसरी जगह पर स्थापित किए जाने की समस्त दरों का मूल्यांकन किया गया है।
सड़क निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में अयोध्या गेट से नया घाट तक की 4.5 किमी. सड़क बनेगी। जो राममंदि मंदिर के सामने 40 मीटर व इसके आगे के हिस्से व पीछे के हिस्से में 30 मीटर होगी। दूसरे चरण में अयोध्या गेट से सहादतगंज तक 8.5 किमी. सड़क बनेेगी। यहां भी प्रमुुख चौराहों पर सड़क 40 मीटर होगी, शेष सड़क 24 मीटर होगी।
पूरे 13 किमी. के मार्ग पर 1.30 किमी. सड़क 40 मीटर, 1.70 किमी. सड़क 30 मीटर व शेष 10 किमी. सड़क 24 मीटर यानी थ्री-लेन होगी। यही राममंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य मार्ग बनेगा। अयोध्या में इंट्री मार्गों पर भगवान श्रीराम के नाम से एक ही प्रकार के द्वार बनाए जाएंगे। इस सभी इंट्री मार्गों के निकट तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए आवासीय सुविधा केंद्र बनेंगे।
इसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने व खाने के सम्पूर्ण इंतजाम होगा। भगवान श्रीराम प्रवेश द्वारों का कुल बजट 50 करोड़ रुपये निर्धारित हुआ है। इसका फाइनल डीपीआर 20 जून को बनेगा जबकि यात्री सुविधा केंद्र का डीपीआर 06 अगस्त को बनकर तैयार होगा। इसके साथ ही भगवान राम के नाम पर बनने वाले प्रवेश द्वारों का टेंडर 15 जुलाई को होगा।
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन प्रमुख मार्गोँ का डीपीआर मंगलवार को कंसलटेंट टीम की ओर से पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में इनकी टेंडरिंग प्रक्रिया कराकर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।- विशाल सिंह, वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण