वैश्विक स्तर पर योग, आयुर्वेद, स्वदेशी व स्वाभिमान की शिक्षा-दीक्षा प्रदान करने वाले बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की प्रेरणा से पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में सातवें योग दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट,ीय योग सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति, कुलसचिव, संकायाध्यक्ष, कुलानुशासिका सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में वैदिक मन्त्रोचारण एवं दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
आयोजन सचिव एवं सहायक कुलानुशासक परमार्थदेव ने अतिथियों के स्वागत-परिचय के पश्चात् कार्यक्रम की संक्षिप्त रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए पूरे विश्व के योग-प्रेमियों को इससे जुड़ने का आह्वान किया। योग सप्ताह के प्रथम सत्र का प्रारम्भ वैदिक संस्कृति के संवाहक एवं विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल के उद्बोधन से हुआ।