राजस्थान के अजमेर जिले की आनासागर झील में कोई नोटों से भरा फेंक गया. इसके बाद 200-500 के नोट झील में दिखाई दिए. जैसी ही आसपास झील में नोटों के मौजूद हजैसी ही आसपास झील में नोटों के मौजूद होने की खबर फैली, लोग बिना कुछ सोचे-समझे ही झील में कूद गए और नोट लूटने लगे. यहां तक कि नगर निगम के कर्मचारी भी बहां तक कि नगर निगम के कर्मचारी भी बोट लेकर नोट लूटने लगे. आखिर में पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को लाठी से मारकर भगाया. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही…