चालक को आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ एवं पुलिस की रेस्क्यू टीम द्वारा ढूंढ खोज करने के बाद चालक निकाला गया। चालक को उपचार के लिए  जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चालक का उपचार चल रहा है।

मलबा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 58 नरकोटा के पास बंद हो गया है। जेसीबी मशीन मार्ग खोलने के कार्य में लगी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 107 रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग यातायात हेतु खुला है।रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम साफ है।

बदरीनाथ हाईवे दिन में कई बार बाधित
शनिवार सुबह लगभग एक घंटा हुई मूसलाधार बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग दिन में कई बार बाधित हुआ। वह जिले में 26 संपर्क मोटर मार्ग भी बंद रहे। शनिवार को सुबह 5 से 6 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के समीप बंद हो गया। यहां पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया था। एनएच व कार्यदायी संस्था ने मशीनों से मलबा साफ कर सुबह 8 बजे यातायात बहाल किया, लेकिन पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा गिरने का सिलसिला देर शाम तक बना रहा।

इस समस्या के चलते पूरे दिनभर कई बार यातायात बाधित हुआ। एनएच के एई राजेश शर्मा ने बताया कि मौसम में सुधार होते ही प्रभावित हिस्से का ट्रीटमेंट किया जाएगा। वहीं बारिश से जिले में तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली, खांकरा-काडई-खेड़ाखाल, विजयनगर-तैला, नगरासू-डांडाखाल, कांडई-कमोल्ड़ी-मोलखाखाल, मयायी-रणधार, रुद्रप्रयाग-पोखरी, सणगू-सारी समेत 26 मोटर मार्ग बंद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand