हरिद्वार। बुधवार सुबह हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन के बाद हरिद्वार में संत समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज ने अजीत पवार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। कहा कि पवार के निधन से जहां राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है, वहीं, देश की राजनीति में एक शून्य व्याप्त हो गया है जिसकी भरपाई करना असंभव है। अखाड़े के सभी प्रमुख मठों, हनुमान घाट वाराणसी, मौज गिरी मंदिर प्रयागराज, भावनाथ मंदिर गुजरात, दातार अखाड़ा नीलगंगा उज्जैन ,नील पर्वत दत्तात्रेय मंदिर नासिक सहित सभी स्थानों पर विशेष शांति पाठ व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। हरिद्वार में पौराणिक सिद्ध पीठ मायादेवी मंदिर ओर श्री आनंद भैरव मंदिर स्थित भैरव घाट पर अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत महेश पुरी महाराज के साथ साधु संतों नागा सन्यासियों ने मां गंगा, भगवान दत्तात्रेय, महामाया देवी से आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर शांति पाठ का आयोजन किया। इस मौके पर श्री महंत पशुपति गिरी, महंत भीष्म गिरी ,महंत भास्कर पुरी ,महंत आदित्य गिरी ,महंत ग्वाला पुरी, महंत आकाश गिरी, महंत अमृत पुरी, महंत रणधीर गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand