वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा पोशाक धारण कर दर्शन दिए। ठाकुरजी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। 

Banke Bihari gave darshan wearing a tricolor outfit on republic day

गणतंत्र दिवस पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी ने तिरंगा पोशाक में दर्शन दिए। ठाकुरजी के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। अनुमान है दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए। देशभर से आये भक्तों की पांच सौ मीटर लंबी कतार लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सोमवार को मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने ठाकुरजी के कपोलों पर लाल गुलाल लगाकर शृंगार किया। तिरंगा रंग की पोशाक धारण कराई। मंदिर में सुबह पट खुलने से पहले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के चौक से लेकर बाजार तक भक्तों की लंबी कतारें लग गई। गुब्बारों और फूलों से सजे मंदिर में भक्तों ने आराध्य के नयनाभिराम दर्शन किए। मंदिर से लेकर विद्यापीठ चौराहा से हरिनिकुंज चौराहा तक लगभग पांच सौ मीटर लंबी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। 

पुलिस कर्मियों ने होल्डिंग एरिया में रस्सी की मदद से रोक-रोककर मंदिर की ओर भक्तों को भेजा ताकि मंदिर में भीड़ जमा न हो सके। इसके बावजूद मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। वहीं ठाकुर राधावल्लभ मंदिर, श्रीराधारमण मंदिर, निधिवन में जबरदस्त भीड़ रही। मंदिर हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि तीन दिन अवकाश होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आये थे। लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इन तीन दिन में लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand