हरिद्वार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की रात कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। देश, सनातन और धर्म को लेकर दोनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद वह यहां से रात्रि विश्राम के लिए पतंजलि रवाना हो गए। आश्रम परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके आश्रम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह के साथ देश, सनातन और धर्म को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। बताया कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके माध्यम से धन्यवाद दिया कि उनके प्रयासों से ही धारा 370 हट सकी और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सका। उन्होंने कहा कि आज भारत देश दुनिया में अपनी एक शक्तिशाली पहचान बना रहा है, जिसके चलते अमेरिका जैसा देश अब भारत को तिरछी निगाहों से नहीं देख पा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के व्यक्तित्व के कारण ही दुनिया में भारत का मनोबल बढ़ा है।