उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली की तैयारी शुरू हो गईं हैं। बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत 40 दिवसीय होली को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। इस दाैरान देश-विदेश से श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

मथुरा के वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में 23 जनवरी को वसंत पंचमी के दिन ठाकुरजी सतरंगी गुलाल से शृंगार कर भक्तों के साथ होली खेलेंगे। इसे लेकर मंदिर के सेवायत गोस्वामी और सेवकजनों ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में 40 दिवसीय होली की शुरुआत वसंत पंचमी से हो जाएगी। सेवायत गोस्वामी होली के पदों के गायन के मध्य ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का सतरंगी गुलाल से शृंगार करेंगे। ठाकुरजी के कपोलों पर गुलाल लगाया जाएगा। इसे सेवायत गोस्वामी गुलचप्पा शृंगार कहते हैं। ठाकुरजी का गुलाल शृंगार धुलैंड़ी से एक दिन पहले होली तक 40 दिन निरंतर चलेगा। मंदिर के सेवायत एवं हाईपावर्ड कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत वसंत पंचमी से होगी।
यहां होली धुल्हैंड़ी से एक दिन पहले तक मनाई जाएगी। 40 दिन निरंतर ठाकुरजी गुलाल का शृंगार करेंगे। सेवायत गोस्वामी प्रतिदिन सुबह शृंगार आरती से राजभोग आरती तक चांदी के थालों में ठाकुरजी को सतरंगी गुलाल सेवित करेंगे और उसके बाद प्रसादी गुलाल को भक्तों पर बरसाएंगे। शाम को भी शयन आरती तक दर्शन के लिए मंदिर आने वाले भक्तों पर गुलाल बरसाया जाएगा।
मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी ने बताया कि 27 फरवरी को रंगभरनी एकादशी से तीन मार्च तक मंदिर में गुलाल के साथ टेसू के फूलों से बने रंग से होली होगी। मंदिर में 40 दिवसीय होली मनाई जाएगी। होली पर ठाकुरजी के दर्शन और पूजन और ब्रज की होली का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।