काशी में मकर संक्रांति पर लाखों भक्तों ने गंगा स्नान और दान- पुण्य किया। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम और संकट मोचन समेत सभी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही।

मकर संक्रांति पर बृहस्पतिवार को काशी में लाखों भक्तों ने गंगा घाटों पर पहुंचकर डुबकी लगाई। इस दौरान भक्तों ने गंगा स्नान के साथ ही दान- पुण्य किए। दशाश्वमेध, पंचगंगा व अस्सी समेत काशी के सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।
सूर्य नमस्कार करने के बाद भक्त जल लेकर काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। घाटों की ओर जाने वाली गलियों में जाम जैसा हाल रहा। पंचगंगा घाट की तरफ जाने वाली सकरी गलियों में श्रद्धालुओं की कतार लग जाने से गलियों में भी जाम सी स्थिति देखने को मिल रही।
वाराणसी नगर निगम द्वारा मकर संक्रांति पर अस्सी घाट पर निःशुल्क चाय का वितरण किया गया।