संत प्रेमानंद के फ्लैट में शनिवार रात आग लग गई। आसपास के लोगों ने फ्लैट से लपटें उठती देखीं तो अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी और दमकल पहुंच गईं। लपटों पर काबू पाने में जुट गईं।

fire broke out in flat of Sant Premanand in Vrindavan in Mathura

वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में शनिवार रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों और धुआं उठता देख सोसायटी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि फ्लैट में रखा सामान जल गया। सूचना के बाद पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उधर, संत प्रेमानंद महाराज आश्रम की ओर से आग लगने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी।

शनिवार देर रात छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसायटी के फ्लैट संख्या 212, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज का आवास है, अचानक आग लग गई। प्लास्टिक जलने की दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों को आग की जानकारी हुई। लोगों ने अपने-अपने फ्लैट से बाहर निकलकर देखा तो पता चला कि संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में आग लगी है। प्लैट से धुआं और आग की लपटें निकल रही थीं। तभी सोसायटी के लोगों ने सबमर्सिबल चलाकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, आग की सूचना पर सीओ सदर पीपी सिंह और कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं।

संत प्रेमानंद महाराज के पड़ोस में रहने वाले चेतन लवानिया ने बताया कि महाराज जिस फ्लैट में रहते थे, उसमें अचानक आग लग गई। हालांकि प्रेमानंद महाराज पिछले एक माह से अधिक समय से यहां नहीं रह रहे हैं। वह अपने आश्रम श्रीराधाकेलि कुंज में निवास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand