श्यामपुर। हरिद्वार से नगीना तक बन रहे नए हाईवे के निर्माण से ग्रामीणों और वाहन चालकों में खुशी है। यह परियोजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच दूरी कम करने के साथ-साथ लंबे जाम की समस्या से राहत दिलाएगी। एनएचएआई का लक्ष्य अर्द्धकुंभ से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का है, जिससे धामपुर, नगीना, बिजनौर, मुरादाबाद और नजीबाबाद की ओर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचने में घंटों जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। यह हाईवे यात्रा सीजन और कांवड़ मेले के दौरान विशेष रूप से लाभदायक साबित होगा। परियोजना के तहत फोरलेन सड़क, फ्लाईओवर, रिंग रोड और तीन एलिफेंट कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जिनमें मानव के साथ-साथ वन्यजीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव चौहान ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और कुंभ मेले से पहले हरिद्वार से नगीना तक का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश चौहान ने इसे सरकार की अच्छी परियोजना बताते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान कांगड़ी शीतल देवी ने कहा कि अभी हाईवे पर घंटों जाम लगता है, लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद आसपास के गांवों के लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी।