मां कामाख्या धाम में आयोजित होने वाले सात दिवसीय महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव 20 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।महोत्सव के मुख्य संरक्षक बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने माँ कामाख्या धाम महोत्सव के पोस्टर का विमोचन सर्किट हाउस अयोध्या में किया।कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मां कामाख्या धाम महोत्सव को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का विशेष संरक्षण प्राप्त है। महोत्सव के अध्यक्ष रविकांत तिवारी मोनू ने बताया कि विधायक रामचंद्र यादव के मार्गदर्शन और संरक्षण में यह महोत्सव और भी भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप लेगा।क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने में विधायक रामचंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसके चलते मां कामाख्या धाम महोत्सव को प्रदेश स्तर पर जाना जा रहा है। सात दिवसीय आयोजन के दौरान मां कामाख्या की विधिवत पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, देवी जागरण, सांस्कृतिक संध्याएं एवं लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी।महोत्सव में शामिल होने वाले लोगो को सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन एवं स्थानीय सहयोग से व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। महोत्सव के संयोजक नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने विश्वास जताया कि विधायक रामचंद्र यादव के संरक्षण में मां कामाख्या धाम महोत्सव क्षेत्रीय आस्था का एक बड़ा केंद्र बनेगा और हजारों की संख्या में लोग इस पावन आयोजन में सहभागिता करेंगे।पोस्टर विमोचन के दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडेय,पूव ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, करूणाकर पांडेय,डिंपूल पांडेय,तेज तिवारी,लोक गायक विवेक पांडेय,जय हिंद सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।