वृंदावन की तंग गलियों में फंसे वाहनों की भीड़ से आसानी से बाइक निकल जाती हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचाने के लिए बाइकर्स उनका खूब फायदा उठा रहे हैं। 
 

Illegal Bike Taxis Harass Devotees in Vrindavan Overcharging and Traffic Chaos Near Temples

वृंदावन में पैसा लेकर सवारी ढोने वाले बाइकर्स जहां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित करने के साथ श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूल कर रहे हैं। नगर के आसपास के गांव से आकर श्री बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर बाइकरों की लंबी कतार के कारण राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।

श्री बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर समेत नगर के प्रमुख मंदिरों को जाने वाले मार्गों और तिराहे-चौराहों पर श्रद्धालुओं को बाइक पर बैठाने के लिए उन्हें खींचते और घेरते बाइकर परेशानी का बड़ा कारण बन गए हैं। बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी पर दो-तीन श्रद्धालुओं को तेज गति से वाहन चला रहे हैं, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरे बन रहा है। 

इतना ही नहीं, वह भीड़ की स्थिति को देखते हुए श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ये बाइकर सौ शैय्या अस्पताल से हरिनिकुंज चौराहा तक प्रति श्रद्धालु दो सौ रुपये, हरिनिकुंज चौराहा से इस्कॉन मंदिर तक सौ से डेढ़ सौ रुपये, रुक्मिणी विहार मल्टीलेबल पार्किंग से बांकेबिहारी मंदिर तक के लिए दो सौ रुपये प्रति यात्री ले रहे हैं। 

वाहनों के आवागमन पर पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का फायदा उठाते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने की बात कर बाइकों पर सवार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन बाइकर्स की संख्या करीब 200 के आसपास है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि पैसा लेकर सवारी ढोने वाले बाइकरों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जा रही है। चालान के साथ-साथ बाइक सीज भी जा रही हैं। यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand