पथरी। बादशाहपुर में हरिद्वार-लक्सर मार्ग के किनारे स्थित शिव मंदिर में सोमवार की रात चोरों ने दरवाजे व दानपात्र का ताला तोड़ कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी परमानंद का कहना है कि वह मंदिर परिसर में एक कमरे में रहते हैं। सुबह वह मंदिर में पूजा करने के लिए गए। मंदिर के दरवाजे व दानपात्र का ताले टूटे हुए थे। दानपात्र से रुपये गायब थे। मंदिर में घुसने पर चोरों ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं। एसओ मनोज नौटियाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।