Haridwar will be organised on the lines of Prayag Kumbh: Shri Mahant Ravindrapuri

हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पूजा-अर्चना कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। श्रद्धालु भक्त मंदिर परिसर में मौजूद पीपल के पेड़ पर धागा बांधकर मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरी होने पर मां मनसा देवी के दर्शन कर धागे को खोलते हैं। भक्तों को आरोग्य, संतान सुख और सभी कष्टों से मुक्ति प्रदान करती हैं। मां से सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी करती हैं।

उनहोंने कहा कि 2027 में हरिद्वार में होने वाला अर्धकुंभ मेला प्रयागराज की तर्ज पर दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा। कुंभ मेले के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने विकास कार्य शुरू दिए हैं। इसका लाभ श्रद्धालुओं का मिलेगा। सभी तेरह अखाड़े मिलकर कुंभ मेले को दिव्य भव्य रूप से संपन्न कराएंगे।
इस मौके पर संघ क्षेत्र प्रचाार प्रमुख पदम सिंह, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत राज गिरी, अनिल शर्मा, महेश दुबे, सीमा गिरी, पंडित अधीर कौशिक, श्रीनारायण शर्मा, विकास शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand