नववर्ष से पहले ही इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि बांकेबिहारी मंदिर में खड़े होने की जगह नहीं बच रही है। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी हालात बेकाबू हो रहे हैं। मंदिर के अंदर तो भीड़ के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बन रही है।

वृंदावन में नववर्ष के आगाज से पहले ही श्री बांकेबिहारी मंदिर की नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शनिवार सुबह से मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटने के कारण हालात बेकाबू हो गए। मंदिर और आसपास की संकरी गलियों में भीड़ इतनी घनी हो गई कि पैदल चलने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के कारण एक महिला श्रद्धालु की तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सीय टीम ने उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में भेजा। इसके अलावा गर्मी, धक्का-मुक्की और हवा की कमी के चलते कई अन्य श्रद्धालुओं की भी तबीयत बिगड़ गई।
पंजाब के होशियारपुर से दर्शन करने आईं 52 वर्षीय श्रद्धालु रेखारानी भीड़ के दबाव में बेहोश हो गईं। वह अपने परिवार के साथ ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आई थीं। अत्यधिक भीड़ और दम घुटने जैसी स्थिति के कारण अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
‘अभी वृंदावन न आएं श्रद्धालु’
श्री बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों ने श्रद्धालुओं से फिलहाल वृंदावन न आने की अपील की है। सेवायतों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यदि यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए तो यह श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यवस्था दोनों के लिए बेहतर रहेगा। मंदिर से जुड़े कई सेवायतों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो संदेश जारी करते हुए लोगों से संयम बरतने का अनुरोध किया है।
बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अभी वृंदावन में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है और सुरक्षा व सुचारु दर्शन को ध्यान में रखते हुए फिलहाल वृंदावन आगमन टालना उचित होगा। ऐसी ही वीडियो सेवायत मोहित कृष्ण गोस्वामी ने भी अपलोड की है।