हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 48 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर में 33, बहादराबाद में नौ और श्यामपुर में छह ढोंगियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान कुछ लोग साधु के भेष में घूमते हुए मिले। अलग-अलग जगहों से ऐसे 33 ढोंगियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बाबाओं के नाम शिव कुमार, मूलचन्द्र, शनि बाबा, गफ्फूर अली, नारायण, मंसूर, राज शर्मा, जनेथ, विनोद, सुमित, बाबूराम, अमित, पवन, जुगनू नाथ, आशू, दलसिंह, प्रवेश कुमार, नीरज, रुकेश भोसले, भद्रानाथ, रणजीत यादव, श्यामलाल, सुनील, देहनीनाथ, जसवंत कुमार, मनोज, भोला सैनी, अनिल, मेघनाथ, सेठनाथ, सन्नी, मुबारिक अली और पवन तिवारी हैं। ऑपरेशन कालनेमि के तहत आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।