प्रयागराज माघ मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पहला स्नान तीन जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा है। सोमवार को माघ मेले में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने खाक चौक पर स्थित तपस्वी नगर में सतुआ बाबा के आश्रम में बैठकर चूल्हे पर रोटियां सेकीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम ने कहा कि माघ मेला आस्था के साथ ही सेवा और समर्पण का पर्व है।
माघ मेला क्षेत्र के खाक चौक स्थित तपस्वी नगर पहुंचे जिलाधिकारी ने संतों के भंडारे में हाथ बंटाया। बुधवार को डीएम, माघ मेलाधिकारी और नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी सेक्टर-चार स्थित महावीर मार्ग के दक्षिणी पटरी पर स्थापित तपस्वी नगर महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज के शिविर पहुंचे। खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगद्गुरु संतोष दास ‘सतुआ बाबा’ के साथ बैठकर रोटियां सेेंकी। डीएम ने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक समरसता का भी जीवंत प्रतीक है।
अपर मेलाधिकारी ने सुनीं 200 साधु-संतों की समस्याएं
अपर मेलाधिकारी ने बुधवार को माघ मेले में भूमि आवंटन और सुविधाओं से जुड़े मामलों की जन सुनवाई की। इसमें 200 मामलों के निस्तारण करने का दावा किया गया है। अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने कहा कि अरैल क्षेत्र में कुछ भूखंड निकल आए थे, उन्हें नई संस्थाओं को वरीयता के तहत देना शुरू कर दिया गया है। कोशिश है कि बसावट कार्य तेजी से कराया जाए।