यूपी के दुहाई से मुरादनगर के बीच नमो भारत के कोच में अश्लील कृत्य करने वाले जोड़े समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अश्लील कृत्य के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले ऑपरेटर को बर्खास्त किया गया।नमो भारत की मेंटेनेंस एंजेसी डीबीआरआरटीसी के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 नवम्बर की शाम दुहाई से मुरादनगर के बीच रेल में लगे कैमरे में एक युवक व युवती अश्लील कृत्य हुए देखे गए। ट्रेन के ऑपरेटर ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दोनों के कृत्य से सार्वजनिक परिवहन के तौर पर नमो भारत की छवि धूमिल हुई है। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में अश्लील कृत्य करने वाले युवक युवती के प्रति रोष व्याप्त है। उक्त वीडियो वायरल करने वाले ऑपरेटर रिषभ कुमार को बर्खास्त किया गया है।
तीन लोगों पर एफआईआर
एसीपी ने बताया कि तहरीर पर वीडियो में दिख रहे अज्ञात युवक और युवती के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा वीडियो वायरल करने वाले ऑपरेटर रिषभ कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है